पैसे के लेनदेन में चटकी लाठी, दस घायल


      बस्ती

कप्तानगंज। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया तिवारी गांव में रविवार की सुबह पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी चटकी। मारपीट में दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने एंबुलेंस व सरकारी गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।

मरवटिया तिवारी साई पुरवा के सुभान अली और करम हुसैन के बीच कई साल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार मामला थाने तक पहुंच चुका है। आरोप है कि करम हुसैन ने घर बनवाते समय सुभान अली से मदद लिया था जिसमें खर्च पैसे को सुभान अली द्वारा वापस मांगा जा रहा है। सुभान अली के मुताबिक पंचायत में करम हुसैन ने पैसा देने के लिए कहा था लेकिन बाद में आनाकानी करने लगा। रविवार की सुबह पैसा मांगने पर बात बिगड़ गई और मारपीट हो गई। बताया जाता है दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों को चोट आई। सूचना पर पीआरवी टीम के अलावा महराजगंज चौकी पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों तरफ से एक-एक लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments