अवैध शराब व शांतिभंग की आशंका को लेकर आज दिन भर की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
गोण्डा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-19 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
*01. थाना खरगूपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. रामतेज शिल्पकार पुत्र गन्ने नि0 फत्तेगढ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-146/21, 02. रामजी पुत्र मंगल प्रसाद नि0 पम्पापुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-147/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*02. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. रोहित कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र नि0 महेश पुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 80/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*03. थाना करनैलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. माना पुत्र डूडे नि0 खुसलीपुरवा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-198/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*04. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. राजेश पुत्र रामप्रसाद गौतम नि0 वीरपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-171/21, 02. श्रीपाल पुत्र रामधीरज निवासी नरायनपुर कला थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0-172/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*05. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. मोहन पुत्र बच्चू सोनकर निवासी सोहनी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-178/21, 02. विजय पुत्र बाबूराम निवासी खिरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-179/21, 03. पाटनदीन पुत्र रामफेर निवासी कर्दा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-180/21, 04. रवि यादव पुत्र बासुदेव यादव निवासी पहली थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-181/21, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0, 05. रामभवन पुत्र अमर सिंह निवासी चढौवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-182/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*06. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. विशाल पुत्र शिव चन्दर नि0 बनगांव थाना तरबंगज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-139/21, 02. विनोद कुमार पुत्र रामलुटावन नि0 चांदपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-140/21, 03. रामकुमार पुत्र बुधराम नि0 बादलपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-141/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*07. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. सावित्री पत्नी पेशकार सोनकर नि0 भदवा सोमवंशी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 212/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*08. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. रमेश निषाद पुत्र रामदेव नि0 मल्लाहन पुरवा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-147/21, 02. सन्तराम पुत्र बिरजू नि0 नवडिहवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-148/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*09. थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. श्रीमती रजवन्ता पत्नी शोभाराम नि0 नयनजोत थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-148/21, 02. श्यामू पुत्र दिलजान नि0 भवाजीतपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-158/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*10. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. सुशीला पत्नी बडकउ नि0 बगिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 110/21, 02. राजपति पत्नी स्व0 हेमराज नि0 सरजूपुरवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 111/21, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0, 03. मिनकादेवी पत्नी स्व0 झिनकन नि0 बगिया गढ़ी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-112/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*11. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. संदीप निषाद पुत्र सहदेव नि0 ऐली परसौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 85/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*12. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. मकसूद पुत्र मुसीबत नि0 मेवतियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-401/21, 02. सुरेन्द्र सोनकर पुत्र गंगाराम नि0 रानीपुरवा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-403/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*13. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. नीरज पुत्र बडकउ नि0 करमडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-137/21, 02. आरती देवी पत्नी शिवराज नि0 पचपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-138/21, 03. गोली चमरमंगता पुत्र रंगे नि0 ग्राम जमुनही थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-139/21, 04. आज्ञाराम पुत्र राम लोटन कुम्हार नि0 ग्राम मेहनौन थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-140/21, 05. अवतारी पत्नी धनीराम बरूवार ग्राम दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-141/21 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
Post a Comment
0 Comments