बस्ती,लड़की को अगवा करने के मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार



लड़की को अगवा करने के मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

    बस्ती

नगर पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम ने बहलाकर लड़की को अगवा करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

पुलिस कार्यालय के अनुसार नगर थाने में आईपीसी की धारा 366 के तहत 2018 में दर्ज मुकदमे में अपहृता के साथ ही आरोपी नंदलाल की तलाश थी। आरोपी नंदलाल पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। शुक्रवार को थाना प्रभारी नगर अरविंद कुमार कोरी व स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर फुटहिया फ्लाईओवर के पास से पुरानी बस्ती निवासी आरोपी नंदलाल को अपहृता के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट भेज दिया। धरपकड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर के साथ प्रभारी स्वॉट अनिल कुमार सिंह, थाने के एसएसआई संतोष कुमार सिंह, एसआई इन्द्रपताप सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल पृथ्वीराज चौहान, प्रतिमा, स्वॉट के हेड कांस्टेबल मनोज राय, महेन्द्र यादव, कांस्टेबल रविशंकर शाह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments