प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार को जान से मारने की मिली धमकी




बस्ती। अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल मंडल के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) अतुल गुप्ता को चार लोगों ने घंटाघर स्थित आकाश क्लेक्शन प्रतिष्ठान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी इससे संबंधित तहरीर कोतवाली पुलिस में देते हुए प्रांतीय व्यापारी नेता अतुल गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता निवासी सत्य नगर रायबरेली ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान आकाश क्लेक्शन में फर्नीचर बनवा रहा था की दोपहर करीब आधा दर्जन लोग दुकान में घुस आए वहां कहा कि रात में दीवार तोड़कर तुम्हारी दुकान में कब्जा कर लूंगा इसलिए 4 फुट छोड़ दो अन्यथा पूरे परिवार को जान से मार दूंगा व्यापारी नेता ने धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने व जान माल की सुरक्षा की मांग की है। अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल बस्ती मंडल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की और उन्होंने व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष के सुरक्षा की मांग की जिसमें बस्ती जिला प्रभारी आशीष उर्फ कल्लू बाबा, अमीर चन्द्र गुप्ता आदि लोगों ने आपराधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और कठोर कार्यर्वाही कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments