बस्ती SR हॉस्पिटल को बनाया गया कोबिड हॉस्पिटल
बस्ती , जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि रुधौली तहसील के अंतर्गत दसिया स्थित एसआर हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट को 30 बेड का कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन के 30 सिलेंडर हैं, एक वेंटीलेटर है तथा 14 बेड का आईसीयू है। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर इस अस्पताल का सीएमओ डॉ० अनूप कुमार ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा कोविड-19 हॉस्पिटल के लिए आवश्यक मानक तैयार करने के लिए अस्पताल के निदेशक डॉ० अवधेश कुमार को निर्देशित किया है। निदेशक ने बताया कि वह 24 घंटे के भीतर सभी मानक पूरा करा लेंगे। उनके पास 09 डॉक्टर तथा 26 स्टाफ हैं।
सीएमओ डॉ० अनूप कुमार के निर्देशानुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को गरम पानी, काढा, सुबह-शाम नाश्ता एवं भोजन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा। यहां भर्ती सभी मरीजों का नियमित रूप से ऑक्सीजन, पल्स, बुखार जांच करनी होगी तथा अन्य प्रकार से मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सुबह, दोपहर, शाम सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी जाएगी
सीएमओ डॉ० अनूप कुमार के निर्देशानुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को गरम पानी, काढा, सुबह-शाम नाश्ता एवं भोजन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा। यहां भर्ती सभी मरीजों का नियमित रूप से ऑक्सीजन, पल्स, बुखार जांच करनी होगी तथा अन्य प्रकार से मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सुबह, दोपहर, शाम सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी जाएगी
Post a Comment
0 Comments