डीआरडीओ की देखरेख में जिला अस्पताल में की जाएगी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना


       जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का मार्ग प्रशस्त
      भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की देखरेख में इसकी स्थापना जिला अस्पताल में की जाएगी।
     भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनपद बस्ती के लिए स्वीकृत इस ऑक्सीजन प्लांट को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जाएगा

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हेतु जमीन का सर्वे किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु जिला अस्पताल का चयन हुआ है। जिसकी क्षमता 1000 लीटर/मिनट (LPM) है। यह ऑक्सीजन प्लांट डीआरडीओ के नेतृत्व में एनएचआई द्वारा स्थापित कराया जाएगा जो लगभग एक माह के भीतर स्थापित हो जाएगा। एसआईसी जिला हॉस्पिटल डॉ० आलोक वर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्लांट लगाने हेतु 2500 वर्ग फिट जमीन उपलब्ध है जो प्लांट लगाने  के लिए पर्याप्त है। इस दौरान एनएचआई से प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय लंचेटी, श्याम अवतार शर्मा, सचिन पाटिल तथा बिपिन बिहारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments