निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा प्रशासन
बस्ती
डीएम सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, कैली से डॉ. सोमेश श्रीवास्तव तथा ऑक्सीजन प्रभारी/ उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को सभी प्राइवेट नर्सिंग होम के प्रबंधकों के साथ बैठक की।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रत्येक नर्सिंग होम का डिमांड प्राप्त किया गया। नर्सिंग होम प्रबंधकों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी डिमांड के अनुसार कोटा निर्धारित करते हुए मगहर, संतकबीरनगर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।
वहां पर तहसीलदार सदर पवन जायसवाल नोडल नामित किए गए हैं, जो प्राइवेट नर्सिंग होम के सिलेंडर वहां पहुंचने पर उसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे।
Post a Comment
0 Comments