बस्ती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य हटे, आजमगढ़ के प्रिसिंपल का तबादला
प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर व बस्ती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में तैनात प्रधानाचार्य डा. अभय सिन्हा को हटा कर उन्हें सैफई मेडिकल कालेज इटावा से संबद्ध किया गया है। वह पहले सैफई में ही तैनात थे। शाहजहांपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना का गृह जनपद है।
आजमगढ़ मेडिकल कालेज में तैनात डा. राजेश कुमार को शाहजहांपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं बस्ती के प्रधानाचार्य डा. नवनीत कुमार को केजीएमयू से संबद्ध कर दिया गया है। बस्ती मेडिकल कालेज में अभी स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती नहीं की गई है। वहां के उप प्रधानाचार्य को मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है
Post a Comment
0 Comments