बस्ती,बारिश से घटी रफ्तार तो बढ़ा दिया कोरोनारोधी टीकाकरण का लक्ष्य
बस्ती
चार दिनों से हो रही बारिश का असर टीकाकरण केंद्रों पर भी पड़ा है। घटी हुई संख्या को पूरा करने के लिए शनिवार को एकदम से जिले का लक्ष्य 1700 और बढ़ा दिया गया। लक्ष्य बढ़ने के साथ ही इसकी बुकिंग भी हुई, लेकिन केंद्रों पर इसका विशेष असर नजर नहीं आया।
जिला और महिला अस्पताल में शनिवार को 350 से लक्ष्य बढ़ाकर 400 कर दिया गया। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में यह लक्ष्य 250 से बढ़ाकर 350 कर दिया गया। ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों का लक्ष्य 150 से बढ़ाकर 250 कर दिया गया। शासन की ओर से हर सप्ताह जिले के 18 प्लस के टीकाकरण का लक्ष्य 18 हजार निर्धारित किया गया है। पिछले सप्ताह 18 हजार को टीका नहीं लगाया जा सका था। इस सप्ताह बारिश के कारण यह संख्या और खराब होने की संभावना है।
जिला अस्पताल में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक 18 प्लस के 231 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 45 प्लस के 71 लोग ही पहुंचे थे। शुक्रवार को 18 प्लस के 241 व 45 प्लस के 77 ने टीका लगवाया था। महिला अस्पताल में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 18 प्लस के180 को टीका लग सका था, जबकि शुक्रवार को 260 टीका लगा था। 45 प्लस वाले केवल 27 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे
Post a Comment
0 Comments