बस्ती,बिजली अभियंताओं के कार्य बहिष्कार से नहीं हो सकी 40 लाख के राजस्व की वसूली


बिजली अभियंताओं के कार्य बहिष्कार से नहीं हो सकी 40 लाख के राजस्व की वसूली

     बस्ती

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार का असर शनिवार को नजर आया। एक अनुमान के अनुसार जिले में लगभग 40 लाख रुपए राजस्व की वसूली कार्य बहिष्कार के कारण नहीं हो सकी। अन्य विभागीय कार्य ठप रहे। अभियंता केवल आवश्यक बिजली आपूर्ति कार्य में ही सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव राजकुमार सिंह व शाखा सचिव आनंद गौतम ने बताया कि चेयरमैन एम. देवराज की उत्पीड़नात्मक कार्रवाईयों के विरोध में बिजली अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार शुरू किया है। सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठकों व वीडियो कांफ्रेंसिंग का बहिष्कार किया जा रहा है। अस्पताल व आम लोगों की बिजली आपूर्ति बनाए रखने में सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संगठन विद्युत कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित कर प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाने, अच्छे स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसी संवेदनशील मांगों एवं समस्याओं के सार्थक निराकरण कराए जाने हेतु प्रबंधन व सरकार के समक्ष लगातार अनुरोध व पत्र प्रेषित कर रहा है। इससे नाराज पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने संघ के पदाधिकारियों को टारगेट कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कि चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, निदेशकों की होने जाने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग का भी पूरी तरह से बहिष्कार हो रहा है। अभियंताओं एवं कर्मचारियों की जायज मांगों के निराकरण के लिए एवं उत्पीड़न व अन्याय के विरूद्ध आंदोलन जारी रहेगा। असहयोग कार्यक्रम के दौरान यदि किसी पदाधिकारी अथवा अन्य किसी अभियंता का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया गया, तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम विद्युत अभियंता उसी क्षण सीधी कार्यवाई करने को बाध्य होंगे, जिसका सारा उत्तरदायित्व पावर कॉर्पोरशन के चेयरमैन का होगा।

अभियंताओं ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से ऊर्जा निगमों में अनावश्यक टकराव एवं औद्योगिक अशांति टालने एवं कार्य का स्वस्थ वातावरण बनाए रखने हेतु हस्तक्षेप करने की अपील की। अधीक्षण अभियंता राजा बाबू कटियार, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, हेमंत कुमार, अमृत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार यादव, मोहित कुमार सहित अन्य कार्य बहिष्कार में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments