बस्ती,डा. वी.के. वर्मा कर रहे हैं निःशुल्क कोरोना से मुक्ति के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण

बस्ती। होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जनपदीय आयुष नोडल डा. वी.के. वर्मा द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिये लोगोें में निःशुल्क होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराया जा रहा है। डा. वर्मा ने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 कोरोना से बचाव में खरा उतरा है और मध्य प्रदेश, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में सफलता के बाद उत्तर प्रदेश में भी अप्रैल में इसका प्रयोग शुरू हुआ। नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने करीब 10000 लोगों को यह दवा दी। दवा देने के बाद इसके साइड इफेक्ट और प्रभावित होने वालों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया जो उत्साहजनक रहा।
डा. वर्मा ने एसआईसी डा. आलोक वर्मा के निर्देशन में जिला अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सो सहित उनके परिवारों के लिये निःशुल्क आर्सेनिक एल्बम 30 उपलब्ध कराया। डा. वर्मा ने बताया कि वे पिछले दो माह से दो हजार से अधिक परिवारों तक आर्सेनिक एल्बम 30 की खुराकें निःशुल्क उपलब्ध करा चुके हैं। यह अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा। बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका वितरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि किसी को खासी, जुकाम, बुखार आदि का लक्षण हो तो कुशल चिकित्सक से परामर्श लेकर ही आर्सेनिक एल्बम 30 व अन्य सम्बंधित दवाओं का प्रयोग करें क्योंकि होम्योपैथी लक्षण पर आधारित चिकित्सा की विधा है

Post a Comment

0 Comments