बस्ती में पनीर की अवैध फैक्ट्री पर छापा, हानिकारक रसायन मिले, सात गिरफ्तार


बस्ती में पनीर की अवैध फैक्ट्री पर छापा, हानिकारक रसायन मिले, सात गिरफ्तार

बस्ती

बस्ती के राजा बाजार में छापा मारकर बुधवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने यहां चल रही अवैध पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से रबर बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन मिले हैं। बस्ती मंडल के तीनों जिलों में पनीर की सप्लाई की जा रही थी। मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। एफडीए की टीम ने पनीर का नमूना जांच के लिए भेजा है। बरामद साढ़े दस कुंतल पनीर नष्ट करा दी गई। धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजा बाजार मैदान में लंबे समय से पनीर बनाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसमें हानिकारक रसायन का प्रयोग किया जाता है। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। एसडीएम सदर आशा राम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों का कहना है कि मौके से साढ़े दस कुंतल पनीर और सेफोलाइट पाउडर के दो डिब्बे भी मिले हैं। इसका इस्तेमाल सिंथेटिक रबर बनाने के होता है। टीम ने इसे अलग से सील कर दिया है। वहां मिले दूध पाउडर का पैकेट भी सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है

Post a Comment

0 Comments