बस्ती,कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व मे कराया गया सैनैटाइज
कप्तानगंज विधायक सीए चंद प्रकाश शुक्ला विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडे ने नगर पंचायत बभनान में सैनिटाइजर कराया गया जिसमें श्री पांडेय ने खुद टैक्टर चला करके नगर पंचायत सफाई कर्मी से सैनेटाइज कराया जिसमे भटहा जंगल, नवीन सब्जी मंडी स्थल, नगर पंचायत बभनान बाजार के काली मंदिर, हर्रैया रोड, डाकखाना रोड, बिसाता गली, विजय नगर तिराहा,पुलिस चौकी आदि जैसे जगहो पर दवा का छिड़काव किया गया जिसमें नगर पंचायत ईओ रमेश गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व नामित सभासद बभनान राधेश्याम कमलापुरी , भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर विजय गुप्ता ,एवं पुलिस कर्मी व नगर पंचायत कर्मी रहे मौजूद।
Post a Comment
0 Comments