15 दिन के भीतर हुई नौ मौतों से पड़री गांव में सन्नाटा


15 दिन के भीतर हुई नौ मौतों से पड़री गांव में सन्नाटा

विकास खंड सल्टौआ की ग्राम पंचायत पड़री में कोरोना से बचाव कहें या लगातार हो रही मौत का खौफ से सन्नाटा पसरा रह रहा है। लोग अपने घरों तक सीमित हैं। इक्का-दुक्का लोग सामान लेने बाजार या शहर का रूख कर रहे हैं तो कुछ नौकरी पेशा लोगों की आमदरफ्त होती है। कोरोना से बचाव के नाम पर अभी तक ग्रामीणों के खुद की सतर्कता है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे टीम, सफाई, सेनेटाइजेशन व जांच को कौन कहे कोई पूछने तक नहीं आया है।

करीब 22 की आबादी वाले ग्राम पंचायत पड़री में पिछले एक पखवारे के अंदर राजस्व गांव महनुआ के राम सुन्नर (70), माया देवी (48), भवानी प्रसाद (80), श्यामराजी (80), नोहरा देवी (65), कमला देवी (60), सन्तोष कुमार (44) की मौत हो गई। शेखापुर टोले में पीर मोहम्मद (65), नवंरग (60) की मृत्यु हुई है। महनुआ में एक दर्जन से ज्यादा लोग बुखार व खांसी से गंभीर रुप से पीड़ित हैं। लगातार हो रही मौतों से गांव के लोग डरे हुए हैं

Post a Comment

0 Comments