बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या

हर्रैया - गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया और धोबहिया गांव के लोगों में शनिवार की सुबह खेत में बकरी घुसने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। इस संघर्ष में एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी गांव पहुंच गए। मृतक के परिवार से मुलाकात के बाद मामले में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शनिवार की सुबह धोबहिया गांव के बच्चे पड़ोसी गांव बेलहिया के पूरब एक बाग में बकरी चराने गए। बेलहिया गांव निवासी मुकेश बाग में जब बकरियों को देखा तो आग बबूला हो गया। वह बकरियों को बाग से निकालने की बात करने लगा। इसी बात को लेकर बकरी चराने वाले बच्चों से उसका विवाद हो गया। बकरी चराने वाले बच्चों ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो गांव के लोग भी बाग में आ गए। लोगों को आता देख मुकेश भी शोर मचाने लगा। इतने में बेलहिया गांव के भी दर्जन भर से अधिक लोग मुकेश के पक्ष में लाठी-डंडे लेकर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। घटना में धोबहिया गांव के 37 वर्षीय नूर अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में नूर के भाई गुलाम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश, रिकू को नामजद करते हुए आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या बलवा, मारपीट, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments