आई जी अनिल कुमार राय ने हर्रैया मे लॉकडाउन पालन का जमीनी हकीकत का किया निरीक्षण
आज सोमवार को आई जी अनिल कुमार राय ने हर्रैया में लॉकडाउन का कितने स्तर से पालन हो रहा है | इसकी जमीनी हकीकत को देखने के लिए आई जी अनिल कुमार राय ने आज सोमवार को हर्रैया में आये थे | और हर्रैया कस्बे का जमीनी स्तर पर हकीकत का जायजा लिया है और साथ ही लॉकडॉउन का शक्ति से पालन करने का दिशा निर्देश हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक विकाश यादव को दिया है और साथ ही कहा है कि लॉकडॉउन का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही किया जाना चाहिए और उसके बाद फिर हर्रैया थाना का भी निरीक्षण किया है
हर्रैया से
Mo - 9838003741
Post a Comment
0 Comments