बस्ती, हरैया,कोरोना जाँच में 18 पोस्टिव

हर्रैया/बस्ती।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में सोमवार को अस्पताल एवं फील्ड में कुल 249 लोगों की कोरोना जांच किया गया जिसमें 18 पॉजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. आर.के. यादव ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में भेजा जा रहा है।
परशुरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुुल 95 लोगों की कोरोना जांच किया गया जिसमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अधीक्षक डॉ अमरजीत के अनुसार गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुुुल 176 प्रवासी मजदूरों का एन्टीजन किट एवं आरटीपीसीआर से जांच किया गया। जांच में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत के अधीक्षक डॉ आशिफ फारूकी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा 143 लोगों का एन्टीजन किट एवं आरटीपीसीआर से जांच किया गया जिसमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में 111 लोगो का एन्टीजन किट से जांच किया गया जिसमें 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। दुबौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा कुल 56 लोगों का एन्टीजन किट से जांच किया गया जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। दोनो को कोविड़-19 गाइड लाइन के अनुसार होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments