बस्ती में कोरोना से नौ की मौत, 91 नए संक्रमित मिले
कोरोना से मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा ईकाई ओपेक अस्पताल कैली में भर्ती नौ मरीजों की मौत हो गई है। 91 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो लोग संक्रमित मिले हैं, उसमें पूर्व एमएलसी व संतकबीरनगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व शहर के एक प्राइवेट चिकित्सक शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज में जिन लोगों की मौत हुई हैं, उसमें सभी बस्ती जिले के हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मृतकों के घर वालों को सूचना दे दी गई है। जो 91 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें शहर के पठान टोला, आवास विकास, गांधीनगर, ओरीजोत, जिला जेल के पांच बंदी, संजय कॉलोनी पुरानी बस्ती, मिल्लत नगर मोहल्लों के मरीज शामिल हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में दयलापुर कप्तानगंज, हर्रैया नगर पंचायत, नवोदय विद्यालय, बैदोलिया अजायब गौर, श्रीपालपुर सदर ब्लॉक सहित अन्य गांव में कोरोना के मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों को खोज कर उनके इलाज की व्यवस्था आरआरटी कर रही है।
Post a Comment
0 Comments