बस्ती में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 21 नए मरीज मिले


बस्ती में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 21 नए मरीज मिले
        बस्ती

कोविड से पीड़ित तीन मरीज की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई कोविड अस्पताल ओपेक अस्पताल कैली में दो कोविड मरीजों की मौत हो गई। एक की मौत गैर जनपद में हुई है। बस्ती में अब तक मरने वालों की संख्या 307 हो गई है। 21 नए कोविड के मरीज मिले हैं।

मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 69 कोविड मरीज को ऑक्सीजन पर रखा गया है, जबकि 10 मरीज बिना आक्सीजन वाले बेड पर भर्ती हैं। 11 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 10651 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल एक्टिव केस 469 है।

दो निजी अस्पताल, आवास विकास कॉलोनी, नई पुरवा बिहरा, पिपरा खुर्द बनकटी, बरतनिया कुदरहा, पचौरा पुरैना, लोनिया राजपुर बहादुरपुर, डड़वा मिश्र वाल्टरगंज, चंद्रभानपुर रुधौली, चनईपुर बरहपुर गौर, रामगढ़ खास हर्रैया, मिश्रौलिया साऊंघाट, चोरखरी हर्रैया, अचकवा वाल्टरगंज, देवखाल रूपगढ़, भिटिया दीगर में कोविड के केस मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments