बस्ती, गरीबों और कोविड मरीजों की लगातार सेवा कर रहा अन्नपूर्णा रसोई
बस्ती (उ.प्र.) । सामाजिक सरोकार के तहत दो वर्षों से संचालित अन्नपूर्णा रसोई पुरानी बस्ती द्वारा मंगलवार 11 मई से जरुरतमंद परिवारों में नि:शुल्क सात्विक भोजन का वितरण शुरु किया गया है।
अन्नपूर्णा रसोई के सेवादार / कार्यकर्ता पं. राघवेन्द्र मिश्र 'पट्टू' ने बताया कि यह सुविधा बस्ती शहर में कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक निःशुल्क भोजन किसी भी घर तक सुबह 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने जनमानस से आग्रह किया है कि आपके आसपास कोई भी परिवार जो कोविड 19 (कोरोना) बीमारी से ग्रसित हों एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हों हमें सूचित करें। ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो सके। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके ।अन्नपूर्णा रसोई में सूचित करने का समय - सुबह 09 बजे से 12 बजे तक
सम्पर्क सूत्र - मो. न. : - 9839300013, 9956937111, 8318253007, 9307275050, 7704041033 एवं 9838280618
बता दें कि अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत 18 अप्रैल 2019 बृहस्पतिवार से कुछ उत्साही सामाजिक लोगों द्वारा की गई थी, जो अनवरत चलता जा रहा है। कहते हैं कि किसी भूखे को भोजन देना जीवन का सबसे बड़ा दान है, क्योंकि अन्न ही जीवन संचालित करता है। असहायों, वृद्धों व जरूरमन्दों के भूख की पीड़ा को देखते हुये 2 वर्ष पूर्व शुरु हुआ यह सेवा कार्य सामाजिक सहयोग से लगातार चल रहा है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भी अन्नपूर्णा रसोई ने भोजन प्रबन्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री हनुमान मन्दिर, करूवाबाबा चौक पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है। तब से लेकर आज तक माँ अन्नपूर्णा की कृपा से सामाजिक सहयोग से चल रही है। अठारह अप्रैल 2021 को दानवीरों और सेवादारों के सहयोग से अन्नपूर्णा रसोई ने सफलतापूर्वक दो वर्ष पूरे किए हैं। लाकडाऊन के कारण इस महीने में अन्नपूर्णा रसोई के सेवादारों द्बारा शहर में मास्क और सैनेटाइजर वितरण भी किया गया है। इस विपदा की घड़ी में अन्नपूर्णा रसोई सैकड़ों परिवारों के लिए जीवन का सहारा बनी है। माँ अन्नपूर्णा सभी का कल्याण करें।
Post a Comment
0 Comments