अस्पताल परिसर से आशा बहू का बैग छीन कर फरार हुए बदमाश
हर्रैया - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज परिसर में शनिवार को दोपहर बदमाश आशा का बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 10 हजार रुपया रखा था। दिन दहाड़े भीड़-भाड़ वाले अस्पताल परिसर से रुपया छीनने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने जांच शुरू की। कप्तानगंज थाने के ऐंठी मेढौवा निवासी आशा निर्मला तिवारी ने चौराहे के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपया निकाला। रुपया लेकर वह पैदल ही सीएचसी कप्तानगंज परिसर में आ गईं। वह सीएचसी कप्तानगंज परिसर में पहुंची कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए। निर्मला तिवारी ने शोर मचाया तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण की छानबीन कर रही है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments