शार्ट सर्किट से आग लगी चार रिहायशी छप्पर जले
हर्रैया -दुबौलिया,थाना क्षेत्र के बरसांव ग्राम पंचायत के हेंगापुर मजरे में शनिवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें चार रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गए। दोपहर करीब एक बजे केबिल में शार्ट सर्किट होने से मोती लाल, मिठाई लाल, दिलीप व विपिन के छप्पर में आग लग गई। आग से मिठाई लाल के छप्पर में रखा सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से रिहायशी छप्परों में रखा अनाज, कपड़ा व जेवर आदि जल गया। ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड कि गाड़ी पहुंची तो जरूर मगर तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया गया था। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने अग्नि पीडि़तों को आर्थिक मदद दी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments