70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या

बस्ती - कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गाव मे अंधविश्‍वास में अंधे एयरफोर्स से रिटायर एक शख्‍स को लगा कि उसकी चाची ने झाड़-फूंक कराकर उसकी और उसके परिवार की तरक्‍की रोक रखी है। इस अंधविश्‍वास में वह इस कदर सनक का शिकार हुआ कि चाकू से गोदकर चाची को मौत के घाट उतार दिया। बस्‍ती के कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव का है। शनिवार की दोपहर इस शख्‍स ने अचानक अपनी चाची पर हमला बोलकर उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात के दौरान मृतका की विवाहिता बेटी उनके साथ थी। सूचना पाकर सीओ रुधौली शक्ति सिंह व थानेदार अनिल कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार आरोपी गंगाराम एयरफोर्स का रिटायर कर्मचारी है। प्रारंभिक पूछताछ में झाड़-फूंक की आशंका में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

छह साल पहले हो गई थी पति की मौत -  सिंगही निवासी गायत्री देवी (70) गांव में अकेली रहती थीं। उनके पति शुभकरन की करीब छह साल पहले मौत हो गई थी। उनके दो बेटों में बड़ा अनिल और छोटा कमलेश अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। सबसे छोटी बेटी गम्मज की शादी हो चुकी है। करीब एक महीने से बेटी मायके में अपनी मां गायत्री देवी के साथ रह रही थी।

एक हफ्ते पहले गांव आया था आरोपी गंगाराम - पुलिस के अनुसार मृतका की बेटी व ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गंगाराम एयरफोर्स से रिटायर हो चुका है। कई वर्षों से वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर शहर में रहता है। करीब एक सप्ताह पूर्व वह गांव लौटा था। गंगाराम को पिछले करीब पांच साल से यह आशंका रही कि उसकी चाची गायत्री देवी ने उसके घर व परिवार पर झाड़-फूंक कर रखा है। इसके कारण ही उसके बच्चों की शादी और नौकरी में बाधा आ रही है। इस बात को लेकर गंगाराम काफी तनाव में चल रहा था और मौका पाकर अपनी चाची की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी गंगाराम को घटनास्थल से पकड़ लिया गया है। झाड़फूंक की आशंका में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है

बेटी ने पुलिस को दी ये जानकारी - वारदात से डरी सहमी बेटी गम्मज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी मां गायत्री देवी के साथ बरामदे में बैठकर बातचीत कर रही थी। अचानक उसके बड़े पिता के बेटे गंगाराम वहां आ गए और मां पर हमला बोल दिया। चाकू से उनके चेहरे और गले पर ताबड़तोड़ कई वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने पर उसे भी मारने की कोशिश की। बेटी गम्मज की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घटना की जानकारी डायल 112 व कलवारी थाने पर दी। सीओ और थानेदार के साथ पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपी गंगाराम को मौके से गिरफ्त में ले लिया गया। 

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments