कुदरहा ब्लाक में स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ

 बस्ती 

कुदरहा ब्लाक में स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ बैरंग लौटे
सीडीओ बीस मिनट तक गेट पर खडे रहे, नहीं खुला स्ट्रांग रुम के गेट का ताला
सीडीओ के निरीक्षण में खुली ब्लाक के जिम्मेदारों के लापरवाही की पोल
 ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक को स्ट्रांग रुम की तैयारी व नक्शा बनाने का दिया गया है जिम्मा
कुदरहा ब्लाक के गायघाट स्थित श्री गुरूशरण पाल जनता इंटर कालेज में  बनाया गया है स्ट्रांग रुम
नाराज सीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को दिया निर्देश
ब्लाक मुख्यालय से चुनाव संबंधित  तैयारी का जायजा लेकर वापस लौट रहे थे सीडीओ।


Post a Comment

0 Comments