तेज रफ्तार की कहर 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल


बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र मे  एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमे बाइक सवार तीन युवक जो बिना हेलमेट लगाए तेज रफ्तार से जा रहे थे। की अचानक  नारायण पुर तिवारी गाँव के कालीमंदिर के पास महाराजगंज बेलघाट रोड पर मोड़ के पास आगे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर सामने से भिडत हो गयी जिसमे  मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वह एक अन्य युवक शनि गंभीर रूप से घायल हो गया।  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है वहीं पुलिस ने दोनो शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शी की माने तो  तीनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाये थे यदि बाइक सवार हेलमेट लगाये होते तो दोनो की जान  बच जाती।

हरैया थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर तिवारी में मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति क्रमशः 1.राजकुमार पुत्र कृष्णा ग्राम सिटकहिया थाना हर्रैया 26 साल 2.अर्जुन पुत्र जोखू ग्राम लहिलवारा थाना कप्तानगंज 23 वर्ष व 3. सनी उर्फ सुजावन पुत्र हरीश ग्राम सिटकहिया थाना हरैया बस्ती 23  की एक ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया जिसमें राजकुमार वअर्जुन की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा सनी को उपचार हेतु कप्तानगंज सीएससी भिजवाया गया मौके पर शांति व्यवस्था कोई दिक्कत नहीं नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं प्रभारी निरीक्षक हरैया

Post a Comment

0 Comments