हर्रैया मे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता पर हुए हमले पर भड़के किसान यूनियन कार्यकर्ता और सौपा ज्ञापन

हर्रैया - हर्रैया तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत के उपर हुए हमले को लेकर भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे | और भारी आक्रोश में थे | हमले की बात को लेकर जमकर नारे बाजी किये | और जिले के सभी तहसीलों में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता ने राष्टृपति को संबोधित ज्ञापन भेज कर हमलावरो की गिरफ़्तारी की मांग की | भारतीय किसान यूनियन के नेता दीवान चन्द पटेल ने कहा कि चार महीने से दिल्ली के बार्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है और अब तक 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके है | हमारी प्रमुख मांग है कि सरकार किसान बिल के तीनों काले कानून को वापस ले और 23 फसलों पर सरकार ने जो रेट तय किया है उनकी खरीद सुनिश्चित किया जाये उसी को लेकर देश भर में किसान आंदोलन कर रहे है उसी दौरान सरकार के इसारे पर विद्यार्थी परिषद, RSA, और भाजपा के लोगों के द्वारा हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश सिंह टिकैत जी पर हमला किया गया और उस के विरोध में ज्ञापन दिया गया है | अगर सरकार का रवैया निंदनीय रहा और दमन करते रहे तो आने वाले समय में भाजपा के सांसद विधायक को गाव मे घुसने नही दिया जायेगा |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
              हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments