घोसियापुर माझा मे अज्ञात कारणों से लगी आग से 25 बीघा से ज्यादा गेहूं जलकर राख
हर्रैया - दुबोलिया थाना क्षेत्र के घोसियापुर माझा मे शाम 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 25 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी | घटना की सूचना मिलते ही दुबौलीया पुलिस व ग्रामीणों ने पहुँच कर ट्रैकटर से जुताई करके आग पर काबू पाया गया है |
घोसियापुर माझा मे अज्ञात कारणों से लगी आग में हलियापुर निवासी रामगुलाम चौधरी, चंद्रप्रकाश चौधरी, दुर्गा प्रसाद चौधरी, राम नारायण चौधरी,राम चंदर चौधरी, डिंगरापुर निवासी सभाजीत पासवान सहित अन्य किसानों के 25 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है | आग की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी उमरिया चौकी इंचार्ज संदीप यादव फोर्स के साथ पहुँच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मेहनत से और ट्रैकटर की मदद से आग पर काबू पाया गया है |साथ ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने मौके पर पहुँच कर जायजा लिया | और घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल सुभाष राय मौके पर पहुँच कर छतिग्रस्त फसल का आकलन किया | इस मौके पर भारी संख्या में किसानों की भीड़ लगी हुई थी |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments