जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हालत गंभीर

हर्रैया - दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे सीएचसी दुबौलिया में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।
धर्मूपुर गांव निवासी लक्ष्मण सोनी के सत्ताईस वर्षीय पुत्र अतुल सोनी ने शुक्रवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजन डायल 112 पर सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के लिए ले जाने के लिए परिजन 108 एंबुलेंस को सूचना दिया लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।
युवक की हालत गंभीर होता देख परिजन इसकी शिकायत सीएमओ व क्षेत्रीय विधायक से किया। विधायक के प्रयास से करीब डेढ घंटे बाद विक्रमजोत सीएचसी से एंबुलेंस पहुंची। जिस के बाद युवक को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments