हरैया तहसील में जन समस्याओं की हो रही उपेक्षा आम जनता किससे करे अपनी फरियाद
हरैया तहसील में जन समस्याओं की हो रही उपेक्षा आम जनता किससे करे अपनी फरियाद
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल बड़ी तहसील, चुनाव और कोवीड़ का हवाला देकर जनता से मिलने से कर रहे इंकार
ऐसे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ही दे दिया गया है वीडीए का भी कार्यभार, फरियादी हलकान
जिले के आलाधिकारियों को समस्यायों पर देना होगा ध्यान नहीं तो जनता झेलेगी भारी तनाव
ऐसे स्वेच्छाचारी अधिकारियों पर कसे नकेल वर्ना यही कार्यशैली करती है सरकार को बदनाम
सीएम योगी आदित्यनाथ जन समस्यायों के त्वरित समाधान के लिए कर रहे नित नए नए प्रयोग
मगर शासन की मंसा पर पानी फेरने से नहीं चूक रहे ऐसे अधिकारी, अब डीएम से ही बची जनता की उम्मीद।
बी. एम.तिवारी
8948887908
Post a Comment
0 Comments