कम्बाइन ड्राइवर की लापरवाही ने ली जान, मोपेड से गिरकर किराना व्यवसायी की मौत
बस्ती के गौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंसूरनगर गांव निवासी गुलाब चन्द गुप्ता (50) पुत्र शिव प्रसाद अपनी पत्नी किसमता व पुत्र राजेश, पंकज, विकास व पुत्री खुशबू के साथ थाना क्षेत्र के नरथरी चौराहे पर मकान बनवाकर रहता है। वहीं किराना व सब्जी की दुकान भी किए हुए था। गुरुवार की सुबह 11.30 बजे नवीन सब्जी मण्डी बभनान से सब्जी व किराने का सामान मोपेड पर लादकर दुकान लौट रहा था। गौर-शिवाघाट मार्ग पर शेखापुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने तेज आवाज में गाना बजाते हुए कम्बाइन मशीन जा रही थी।
गुलाब ने कई बार हार्न बजाया लेकिन कम्बाइन चालक ने साइड नहीं दिया तो वह ओवरटेक करने लगा। जैसे ही वह कम्बाइन के आगे हुआ कि मोपेड फिसल गई और मशीन के अगले पहिए के नीचे आ गया। पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना देखकर आसपास के लोग जमा हो गए और कम्बाइन चालक सहित अन्य को मारना-पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने शव व कम्बाइन को चालक समेत कब्जे में ले लिया।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments