ईलाज में लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत
हर्रैया - विक्रमजोत सीएचसी पर प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के रानीगांव निवासी एक माया देवी पत्नी रूपेश कुमार को बुधवार की रात तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो गांव की आशा एंबुलेंस से प्रसूता को रात तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लेकर पहुंची। वहां स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले। बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे तक प्रसूता दर्द की वजह से तड़पती रही। परिजनों का आरोप है कि उनके और आशा के काफी कहने के बाद सुबह सात बजे पहुंची एनम ने प्रसूता की जांच शुरू की। तब तक माया के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी हालत और बिगड़ने लगी।
क्षेत्र के रानीगांव निवासी एक माया देवी पत्नी रूपेश कुमार को बुधवार की रात तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो गांव की आशा एंबुलेंस से प्रसूता को रात तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लेकर पहुंची। वहां स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले। बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे तक प्रसूता दर्द की वजह से तड़पती रही। परिजनों का आरोप है कि उनके और आशा के काफी कहने के बाद सुबह सात बजे पहुंची एनम ने प्रसूता की जांच शुरू की। तब तक माया के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी हालत और बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में चिकित्सक स्टाफ ने अचेतावस्था में मरीज को जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। अयोध्या में चिकित्सकों ने माया व गर्भ में मौजूद बच्चे की एंबुलेंस में ही जांचकर मृत घोषित कर दिया। इस बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी विक्रमजोत डॉ. आसिफ फारूकी ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी ली जाएगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments