डीएम-एसपी ने जेल का निरीक्षण किया, बंदियों के कोरोना टेस्ट कराने के आदेश
बस्ती। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पंचायत चुनाव के दौर में बृहस्पतिवार को डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने बंदियों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया। साथ ही 45 साल के ऊपर के बंदियों का शुक्रवार से टीकाकरण का भी निर्देश दिया है।
जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जेल में कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस-प्रशासन की टीमों ने सभी बैरकों में जाकर सघन जांच पड़ताल की। सभी बंदियों की तलाशी ली गई। हालांकि सवा घंटे चले तलाशी अभियान में अफसरों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Post a Comment
0 Comments