सोनहा थाना क्षेत्र के जमोहना ग्राम पंचायत के कोनार मजारे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर व 10 बीघा गेहूं जलकर खाक

सोनहा थाना क्षेत्र के जमोहना ग्राम पंचायत के कोनार मजारे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर व 10 बीघा गेहूं जलकर खाक साथ में चार झोपड़ी आग लगी राम किशन चौधरी की झोपड़ी में आग लग गई आग की लपटें पड़ोसी कन्हैया प्रसाद चौहान जगराम चौहान हुआ इंद्रावती की रिहायशी झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया 4 चारों घरों के परिवार खेत में गेहूं कट करने के लिए गए थे जानकारी होते हैं गेहूं की कटाई छोड़कर गृहस्थी का सामान बचाने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा लिया गया लेकिन चारों घरों में सारा सामान रखा हुआ जलकर खाक हो गया तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी के साथ पहुंचे राजस्व निरीक्षक सर्वजीत नुकसान का आकलन किया वहीं दोपहर करीब 12:00 पंचायत के सिवान में भी अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से पप्पू शर्मा शर्मा राम सहाय शर्मा गेहूं जलकर नष्ट हो गई ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया हल्का लेखपाल मंटू शर्मा ने छाती की रिपोर्ट तैयार की है

Post a Comment

0 Comments