रक्तदान से बच सकती है दूसरे की जिन्दगी
बस्ती: भारत स्वाभिमान समिति के जिला प्रभारी ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में गांधी नगर में बैठक हुई है। जिला प्रभारी ने कहा कि देशभक्तों के बलिदान दिवस पर रक्तदान करके बलिदानियों के प्रति कृतज्ञ हुए है। रक्तदान को जीवनदान भी कहा जाता है खासकर जब रक्त किसी योगी व सात्विक विचारधारा के व्यक्ति का हो तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा की अधिकता रहती है। एक व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से कई व्यक्तियों का जीवन बचा सकता है। इसलिए समय समय पर हमें रक्तदान करना चाहिए। बताया कि 23 मार्च को राजकीय चिकित्सालय बस्ती के ब्लड बैंक परिसर में दिन में 10 बजे से पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान सेवा समिति के सदस्यों रक्तदान करेंगे। योग साधकों को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए मोटापा, बीपी शुगर को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। अनुराग शुक्ल, संगीता यादव, ममता गुप्ता, शन्नो दुबे, चंद्रप्रकाश चैधरी, डा. वीरेंद्र त्रिपाठी, अर्चिता आर्य, मुरलीधर भारती, केवल मान दुबे, राधेश्याम सिंह, हरिपति पांडेय मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments