महिला अस्पताल को मिलेगा 3.50 लाख रुपये का पुरस्कार

बस्ती : बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाएं और साफ-सफाई समेत अन्य कार्यो की बदौलत जिला महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के तहत 3.50 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा हुई है। अस्पताल को पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होने वाली धनराशि में से 75 फीसद धनराशि अस्पताल के बेहतरी में खर्च किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के बस्ती महिला अस्पताल समेत 106 जिला स्तरीय अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत 2019-20 के लिए चयनित हुए अस्पतालों को पुरस्कार की घोषणा की है। इसमें बस्ती महिला अस्पताल को तीन लाख 50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेगा। इस घोषणा से कर्मचारियों में काफी उत्साह है। वहीं सीएमएस डा. सुषमा सिन्हा ने बताया कि यह उपलब्धि बेहतर कार्यो के चलते हासिल हुआ है। 75 फीसद धनराशि चिकित्सालयों के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत चिह्नित गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण , रख-रखाव, स्वच्छता व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने में खर्च किए जाएंगे। इससे चिकित्सालय के स्कोर में और वृद्धि हो सकेगा। इसके अलावा शेष 25 फीसद धनराशि अधिकारियों, कर्मचारियों इसमें संविदा, आउटसोर्स कर्मी व अधिकारी भी शामिल होंगे पर उत्साहवर्धन के लिए खर्च किए जाएंगे। पुरस्कार के घोषणा होने पर मैट्रन प्रसन्ना पांडेय, शैलेंद्र राय, पंकज शर्मा, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. पंकज, डा. सुरेंद्र कुमार यादव आदि ने खुशी जताई है।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments