विद्यालयों में हो रहे कार्यों का सी डी ओ ने किया निरीक्षण

बहादुरपुर - बस्ती:विकास क्षेत्र बहादुरपुर में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका नें मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। मंगलवार को दोपहर बाद बहादुरपुर पहुंची सीडीओ ने ग्राम पंचायत बेनीपुर, वैष्णोपुर, अगौना, पकड़ी छब्बर व कुसौरा के परिषदीय विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पकड़ी छब्बर के प्राथमिक विद्यालय बेलवाडाड़ में मिशन कायाकल्प के तहत कराया गया कार्य संतोषजनक पाया गया। सीडीओ ने सचिव अंकुर कुमार व निवर्तमान ग्राम प्रधान अर्चना देवी के कार्यों की सराहना की। वहीं ग्राम पंचायत बेनीपुर में प्राथमिक विद्यालय अतपलिया में ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गए बाउंड्रीवाल कार्य सन्तोषजनक पाए जाने पर निवर्तमान ग्राम प्रधान अजय कुमार चौधरी के कार्यों की प्रसंशा किया। ग्राम पंचायत कुसौरा के परिषदीय विद्यालय परिसर में चबूतरा व छाजन की व्यवस्था करने के लिए खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह को निर्देशित किया। मनरेगा के तहत परिसर में कराए गए इंटरलाकिग का कार्य बेहतर पाया गया। अगौना में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के सामने की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया जिसे तत्काल खाली करवाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय दुबौली में व अगौना खेल मैदान में भी कार्य प्रगति ठीक रही। खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने नगर बाजार में स्थित बीआरसी बहादुरपुर का बाउंड्रीवाल न होने के कारण बीआरसी की भूमि अतिक्रमण से अवगत कराया और बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग किया। जिस पर सीडीओ नें कहा कि नगर बाजार नगर पंचायत में जाने के कारण अब पंचायत से कार्य संभव नही है। नगर पंचायत में धन आते ही बाउंड्री निर्माण कार्य करा लिया जाएगा। बीडीओ उमाशंकर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, सचिव अंकुर कुमार, अजय सिंह, तनवीर असरफ, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments