छप्पर जलकर राख चार बकरियाँ आग में जलकर मरी व भैस आग से झुलसी
दुबौला, बस्ती : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरदी गांव में एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से चार बकरियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में अन्य जरूरी सामान भी जलकर राख हो गए। गनीमत रहा कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गांव निवासी मो. मुस्तफा पुत्र स्व. मुस्तकीम सोमवार की रात खाना खाकर सो गए। आधी रात को अचानक उनके रिहायशी छप्पर में आग लग गई। छप्पर के अंदर बंधी चार बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने गुहार लगाया। गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ कर पाते छप्पर धू-धूकर जलने लगा। आग में जलने से चारों बकरियों की मौत हो गई। राशन, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, 10 हजार रुपये नकदी आदि जल कर राख हो गया। राजस्वकर्मी ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। आग लगने से छप्पर जला, भैंस झुलस गई मगर फिर भी कुछ ठीक है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. -9838003741
Post a Comment
0 Comments