समरसतायुक्त हिंदू समाज की जरूरत -कमलेस्वरानंद जी महराज

. बस्ती : धर्म जागरण यात्रा पर निकले द्वारिका पीठ के उत्तराधिकारी व उत्तर प्रदेश के सरकारी अतिथि स्वामी कमलेश्वरानंद सरस्वती का आगमन मंगलवार को वशिष्ठ की धरा पर हुई। सुभाष शुक्ल के आवास कटरा में स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

अभिनंदन से अभिभूत स्वामी ने कहा वशिष्ठ नगर की ये धरा श्री अयोध्या धाम में दिव्य भव्य जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में बहुत बड़ा कारक सिद्ध हो रही है। जिस प्रकार से महर्षि वशिष्ठ की कर्म स्थली वशिष्ट नगर बस्ती का जन समुदाय भव्य राम मंदिर के निर्माण में बढ़ चढ़ कर समर्पण कर रहा है उससे इस पुण्य धरा पर धर्म जागरण का प्रमाण मिलता है। एक भेद भाव रहित छुआछूत से वंचित समरसतायुक्त हिदू समाज की स्थापना हो यही मेरा संदेश है। सुभाष शुक्ल, रमेश सिंह, डा. वीरेंद्र त्रिपाठी, अनुज राही, इंद्र प्रकाश शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, इन्द्र भुजा पांडेय, बृजेश सिंह मुन्ना ,लल्ला यादव, अभय देव शुक्ल, महेंद्र नाथ पांडेय, आलोक शुक्ल, राम विनय पांडेय मौजूद रहे। रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा की तैयारियां पूरी जासं.गायघाट,बस्ती: कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाऊं स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बुधवार को रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीराम कथा एवं रामलीला का आयोजन किया गया है। भव्य कलश यात्रा एवं बाबा सोमेश्वर नाथ धाम के प्रवेश द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद व राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी व क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर करेगे। यह जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने दी।बताया कि भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांशु मिश्रा की उपस्थिति में बाबा सोमेश्वर नाथ धाम के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा का शुभारंभ चार मार्च गुरुवार को दोपहर बाद एक बजे से तीन बजे तक आचार्य जयश्री तिवारी और शाम तीन बजे से कथावाचक जगद्गुरु लक्ष्मणाचार्य के मुख से प्रभु इच्छा तक चलेगा। रामलीला तीन मार्च से 13 मार्च तक प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि एक बजे तक होगा। कथा का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा 13 मार्च को किया जाएगा।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

           हर्रैया से

मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments