ट्रेलर ने ट्रक में पीछे से मारी ठोकर एक चालक घायल

हर्रैया -  महराजगंज  बस्ती-अयोध्या हाईवे पर बुधवार की सुबह ट्रक में पीछे से ट्रेलर की टक्कर हो गई। ट्रक में सरिया लदे होने के कारण ट्रेलर का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे केबिन से बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची एनएचएआई टीम ने पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक है।पुलिस के अनुुसार दोनों वाहन अयोध्या की ओर से आ रहे थे। हादसा हर्रैया थानाक्षेत्र के रजौली गांव के सामने हुआ। हादसे में ट्रेलर के 40 वर्षीय चालक बिंद्र कुमार निवासी पचवाड़ा पंजाब की हालत नाजुक बताई जा रही है।जबकि खलासी अक्षर सिंह निवासी हरबिंदपुर पंजाब ने कूदकर अपनी जान बचाई। उधर, ट्रेलर चालक की चीख सुनकर आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस और एनएचएआई की टीम को देते हुए केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गए। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव और एनएचएआई के शेषपाल चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक क्रेन और गैस कटर के सहयोग से घायल चालक बिंद्र कुमार को बाहर निकाला गया। एनएचएआई की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर यातायात बहाल कराया। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायल चालक को हर्रैया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments