बच्चों को खोजने के लिए परिवार के लोग दिल्ली रवाना

हर्रैया (बस्ती)। नगर पंचायत क्षेत्र निवासी एक विद्यालय के प्रबंधक के परिवार के तीन बच्चे सोमवार की देर रात से लापता हैं। उन्हें खोजने परिवार वाले दिल्ली रवाना हो गए हैं।
बच्चों के चाचा अब्दुल रब की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस की कई टीमें अलग-अलग रिश्तेदारों व अन्य संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विकास यादव का कहना है कि बच्चों को जल्द सकुशल खोज लिया जाएगा। बच्चों के लापता होने की इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। हर्रैया कस्बे के हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज के प्रबंधक अब्दुल रब का पूरा परिवार हर्रैया कस्बे में रहता है।सोमवार की देर रात आठ बजे तीन बच्चे अचानक घर से लापता हो गए। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कई घंटों तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments