निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजलपुर का निर्माण कार्य जाचनें पहुँचे सी एम ओ
बस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा में शामिल रुधौली तहसील के बिजलपुर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने को कहा गया है।
मंगलवार को सीएमओ डा.अनूप कुमार ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण एजेंसी को तीन दिवस के भीतर मुख्य भवन को हैंडओवर करने का अल्टीमेटम दिया । सीएमओ ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है और जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाना है ऐसे में इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आवास निर्माण और अन्य कार्यों की गुणवत्ता भी देखी। कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां चिकित्सा सुविधाएं शुरू की जाएंगी। सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली भी गए। यहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत पुष्टाहार वितरित किया गया। पैथालाजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि एनसीडी पैथालाजी एवं अन्य जांचें अलग-अलग कमरों में की जा रही हैं। सीएमओ ने जानकारी ली तो बताया गया कि दोनों कमरे में अलग-अलग जांच होती हैं। सीएमओ ने कोविड-19 की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर कराने पर जोर दिया। कहा गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से कोविड जांच कराई जाए। चिकित्सा अधीक्षक डा.अशोक चौधरी अवकाश पर थे। साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेनो अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments