लखनऊ निवासी राहुल के रूप में हुई शव की शिनाख्त

हर्रैया - गौर, बस्ती - 22 मार्च को गौर थानान्तर्गत तरैनी गांव के बाहर झाड़ियों के बीच बरामद शव की शिनाख्त हो गई है। शव लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र के रहने वाले युवक की है।

क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि गौर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय परिसर में लखनऊ के नंबर प्लेट वाली एक कार खराब हालत में खड़ी है। उसको बाद में टोचन कर बभनान पहुंचाया गया। पुलिस ने कार को बभनान पहुंचाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि कार कहीं दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसे पहले विद्यालय और बाद में बभनान लाया गया। नंबर प्लेट से जांच की गई तो पता चला कि वाहन मालिक लखनऊ के गोमती नगर की एक महिला है। पुलिस ने जब उस महिला से संपर्क किया तो पता चला कि उसका भाई कई दिनों से घर से गायब है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुरुवार को महिला व उसकी मां मीना बस्ती पहुंची। मीना ने दिवंगत को अपना बेटा बताते हुए उसकी पहचान राहुल यादव निवासी विनीत खंड गोमती नगर लखनऊ बताया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि एक संदिग्ध राहुल को उसकी कार के साथ तरैनी ले आया था। झाड़ियों के बीच उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। बाद में वापस लौटते समय कार हादसे का शिकार हो गई। संदिग्ध हत्यारोपित युवक के किसी साथी ने ही कार को स्कूल में छिपाया फिर वहां से बभनान बनने को भेजा। इसी दौरान कार पुलिस की नजर में आ गई।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments