ट्रक के अंदर घुसी बाइक, बाल-बाल बचे सवार

कप्तानगंज- बस्ती : राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के सामने गुरुवार को दिन में लगभग दो बजे एक ट्रक के अनियंत्रित बाइक आ गई। बाइक तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई मगर बाइक पर सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के एकडेंगवा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र राम सुंदर सिंह बाइक से अपने भांजे का दवा करा कर जिला मुख्यालय से लौट रहे थे। बाइक पर उनके अलावा उनकी भांजी सरोज सिंह उनका छह वर्षीय बेटा युवराज सिंह भी बैठा था। गौरा गांव के पशु बाजार के पास पहुंचे ही थे कि आगे जा रहा ट्रक अचानक पीछे आने लगा। यह देख बाइक चालक के होश उड़ गए। वह बाइक छोड़ सड़क के किनारे चले गए। ऐसे में उनकी जान तो बच गई, मगर बाइक ट्रक के नीचे दब गई। घटना पर पहुंचे आरक्षी राघवेंद्र दुबे व उनके सहयोगियों ने किसी तरह से मोटरसाइकिल को ट्रक के नीचे से निकलवाया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा 

           हर्रैया से

Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments