विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने भौखरी मे 400 के बी ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

 बभनान, बस्ती : कप्तानगंज के विधायक चंद्रप्रकाश प्रकाश शुक्ल ने गुरुवार को गौर ब्लाक के भौखरी गांव में स्थित 400 केवी ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम और सेफ्टी रूम सहित सिविल कार्य का निरीक्षण भी किया।विधायक ने अभियंताओं से पैनल आदि के बारे में जानकारी ली। सेफ्टी रूम पहुंचकर सुरक्षा और संरक्षा की भी जानकारी ली। वहीं प्लांट के अंदर हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता भी देखी। विधायक ने कहा कि यह कप्तानगंज ही नहीं बल्कि बस्ती जनपद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि अब बस्ती के भौखरी से आधे पूर्वांचल में विद्युत की सप्लाई की जाएगी। अब भौखरी विद्युत का हब बन चुका है। यहां से गोरखपुर व लखनऊ जैसे बड़े महानगरों को विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। इसके चालू हो जाने के बाद बस्ती जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी। एक्सईएन ट्रांसमिशन अरविद कुमार, श्याम बहादुर सिंह, नितेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील पांडेय, आशीष सिंह, मदन पाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments