कार्यक्रमों के जरिये दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

बस्ती: प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, स्टांप एवं पंजीयन वीना कुमारी मीना ने प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए 19 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनसामान्य के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। इनकी सम्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 19 मार्च को सुबह 10 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन करने के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। 20 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण सांसद एवं विधायक द्वारा किया जाएगा। बताया कि हर्रैया विधानसभा का कार्यक्रम थाना खास शिव मंदिर पर आयोजित होगा। कप्तानगंज विधानसभा का कार्यक्रम बराह छत्तरधाम, रुधौली विधानसभा का कार्यक्रम ओम गिरीनाग धाम, बस्ती सदर विधानसभा का कार्यक्रम पांडेय पोखरा मरवटिया बालाजी महराज मंदिर तथा महादेवा विधानसभा का कार्यक्रम मरही माता मंदिर स्थल पर होगा। 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र में मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत किसान कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। 22 मार्च को प्रत्येक विधान सभा में मिशन शक्ति के तहत सम्मेलन आयोजित होगा। 23 मार्च को मिशन रोजगार तथा 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के तहत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन, कार्ड वितरण का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार सभी गोआश्रय स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर एसपी हेमराज मीणा, सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, सीएमओ डा. अनूप श्रीवास्तव, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, पीडी कमलेश कुमार सोनी, बीएसए जगदीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments