चार के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
पैकोलिया, बभनान, बस्ती : पैकोलिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट, छिनैती व छेड़खानी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया कि आठ जनवरी 2021 को दिन में करीब दो बजे वह खेत में गेहूं बोने के लिए ट्रैक्टर के साथ गई थी। इसी बीच उसके खेत के बगल गांव के ही सीताराम मौर्या लाठी लेकर उनके खेत में आए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि खेत में ट्रैक्टर चलवाया तो ठीक नहीं होगा। इतना ही नहीं आरोपित के ललकारने पर मनोहर, भजन मौर्या व छांगुर लाठी लेकर पहुंच गए और जान से मारने की नीयत से उसे पीटने लगे। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। आरोपित उसके पीछे घर में घुस गए। आरोप लगाया कि सीताराम ने उसके गले से सोने की लाकेट जबरदस्ती छीन लिया। मनोहर और भजन मौर्या ने छेड़खानी की और मोबाइल छीन लिया। कोर्ट ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना का आदेश दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध आइपीसी व एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments