पंचायत चुनाव जीते तो विधानसभा चुनाव भी हमारा होगा ,नसीमुद्दीन
बस्ती
प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। हम यदि इस चुनाव में कामयाब रहे तो आगामी विधानसभा चुनाव के रास्ते आसान हो जाएंगे। एक-एक पदाधिकारी एक-एक ग्राम पंचायत और जिला पंचायत वार्डो की जिम्मेदारी उठा लें, तो हालात बदलते देर न लगेगी। वह सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी को लेकर शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के निकट पूर्वी एवं अवध जोन के 18 जनपदों के कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायक एवं फ्रंन्टल संगठनों की वृहद बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि कांग्रेस विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी, कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हल्के में न लें, और अपने-अपने वार्डो में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाए। उन्होंने जिलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों एवं फ्रंटल अध्यक्षों से बिन्दुवार जानकारी हासिल किया। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वायदों से ऊब चुकी है। कार्यकर्ता जमीनी मुद्दों को लेकर संघर्ष की धार तेज करें। कांग्रेस लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रही है।
प्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव, आलोक प्रसाद, तनुज पुनिया, शहला लहरी, मो. मुकीम, अम्बिका सिंह, राम जियायन, अफसर अहमद, कौशल त्रिपाठी, त्रिभुवन नरायन मिश्र, विवेकानन्द पाठक, विश्वविजय सिंह आदि के साथ सभी जिलाध्यक्षों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दे। आभार ज्ञापन नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया।
बैठक के आरम्भ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, रामभवन शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, विपिन राय, सचिन शुक्ल, ज्ञान प्रकाश पाडेय, भूमिधर गुप्ता, नोमान अहमद, प्रशांत पांडेय, रूपेश पाण्डेय, सुधीर यादव, वृजेश आर्य, अमित सिंह, अनिल भारती, संदीप श्रीवास्तव, कुंवर जितेन्द्र सिंह आदि ने 18 जनपदों से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया। अनूप पांडेय, इमरान खान के साथ ही अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
इन जिलों के पदाधिकारी रहे शामिल
बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, फतेहपुर, उन्नाव
Post a Comment
0 Comments