युवक की फंदे से लटकी मिली लाश
रुधौली (बस्ती)। रुधौली थानाक्षेत्र के करमहिया गांव में हाईवे से लगभग 100 मीटर दूर रेरुआ नाले के पास स्थित पेड़ में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। बकरी चराने गए बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे सीओ रुधौली अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद शव की शिनाख्त राजकुमार निवासी गांव तेजपुर थाना बांसी कोतवाली सिद्धार्थनगर के रूप में हुई।
मंगलवार सुबह करीब सात बजे करमहिया गांव के समीप स्थित रेरुआ नाले के पास कुछ बच्चे बकरी चराने गए। उन्हें रेरुआ नाले के बंधे पर स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ ने बताया कि वहां मौजूद भीड़ में शामिल लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। बाद में सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त हुई। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या से मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। राजकुमार की रुधौली नगर पंचायत के शहीद कीर्तिकर निषाद नगर निवासी रामभजन के यहां ससुराल थी। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष से पत्नी से उसके रिश्ते खराब हो गए थे। सीओ ने बताया कि वह ससुराल नहीं पहुंचा था।
Post a Comment
0 Comments