कुएं में गिरकर बालक की मौत

कुएं में गिरकर बालक की मौत
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चमरहिया गांव में अमहार बीनने गए नौ वर्षीय बालक एक पुराने कुएं में जा गिरा। गांव वालों की मदद से परिवार के लोग आनन-फानन में उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने शिवम चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
केशवारा ग्रामसभा के चमरहिया निवासी राम नरायन चौधरी परिवार समेत मुंबई में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 में सभी लोग घर लौट आए थे। एक माह पहले रामनरायन मुंबई लौट गए, लेकिन बाकी परिवार के लोग गांव में ही रह गए। मंगलवार को गांव के कुछ बच्चे बाग में अम्हार बीनने गए। जहां पुराने कुएं में नौ वर्षीय शिवम फिसलकर गिर गया। यह देख अन्य छोटे बच्चे भाग गए। कुछ समय बीतने के बाद बच्चों ने उसके गिरने की बात गांव में बताई। लोग भागकर कुएं के पास पहुंचे और किसी तरह कुएं में उतरकर शिवम को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि परिवार व गांव वालों ने शव को पंचनामा के बाद बक्सही घाट के पास दफन कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments