अनियंत्रित बोलेरो खाई मे पलटी बाल - बाल बचे सवार

हर्रैया - दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज के पास यूपी बैंक बडोदा के पास  बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई | जिससे बोलेरो बुरी तरह से टूट गया और उसमें सवार सभी लोग बाल - बाल बच गऐ | अस्थानीय लोगों ने 112 नम्वर पर पुलिस को सूचना दिया | मोके पर पहुँची पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकला | जानकारी के अनुसार उजी लटेरा निवासी  शिवपाल पुत्र रामसागर निशा देवी पत्नी चिंतामणि निवासी ऊजी लटेरा को प्रसव के बाद ललहा सरकारी अस्पताल से अपने पति के साथ अपने बहन के घर रूपगढ थाना छावनी के लिए जा रही थी कि अचानक बोलेरो खाई में पलट गई | पुलिस ने प्रसूता को अपने गाडी से प्रसूता के घर तक पहुचवाया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments